बंगाणा: रस्सी से गला घोटने के बाद अंशिका की गर्दन को दो चाकूओं से काटा गया, बढ़ेराहा से बरामद हुई रस्सी व चाकू
Bangana, Una | Sep 29, 2025 बैरियां की 24 वर्षीय अंशिका की हत्या का प्रयास उसके फौजी पति ने पहले रस्सी से गला घोंटकर किया। इसका खुलासा स्वयं हत्यारोपी ने किया। सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी की निशानदेही बढ़ेराहा पर हत्या में प्रयुक्त दोनों चाकू और रस्सी बरामद कर लिए हैं। एएसपी सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं।