महोबा: डाक बंगला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार घायल हुआ
Mahoba, Mahoba | Oct 20, 2025 महोबा के डाक बंगला के पास छतरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने आगे जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल बीजानगर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। राहगीरों की माने तो चालक शराब के नशे में था और घटना को अंजाम देकर कार लेकर मौके से फरार हो गया है।