दमयंती नगर: भीम आर्मी की ग्राम शीशपुर पटी में 'संगठन बनाओ, पार्टी बढ़ाओ' के अंतर्गत समीक्षा बैठक संपन्न
दमोह शहर की सीमा से सटे ग्राम शीशपुर पटी में भीम आर्मी के द्वारा आज सोमवार शाम 4 बजे संगठन बनाओ पार्टी बढ़ाओ भेदभाव मिटाओ के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। भेदभाव के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज उठाई गांव मैं भेदभाव करने वालों से भी छुआछूत खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा अगर फिर भी गांव में जातिगत भेदभाव होता है तो शिकायत करने की अपील की।