कोडरमा: बेहराडीह में फूड पॉइजनिंग से महिला समेत 5 लोग सदर अस्पताल में भर्ती
कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य कै-दस्त की शिकायत से पीड़ित हो गए। बीमारों में कंचन देवी सहित अन्य चार परिजन शामिल हैं। बताया गया कि परिवार के सभी सदस्यों ने शनिवार को चावल और लिट्टी का सेवन किया था, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले स्थानीय स्तर पर घरेलू उपचार किया गया.