देवघर: कुंडा थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
देवघर के CCR ऑफिस से आज बुधवार शाम 7:30 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई की 21 अक्टूबर 2025 को छापामारी के कर में कुंडा थाना कांड संख्या 102/25 के केशव राउत उर्फ झंडू राउत ग्राम सातर थाना कुंडा जिला देवघर एवं कुंडा थाना कांड संख्या 147/25 20 जुलाई 2025 के प्राथमिक अभियुक्त रोहित यादव उर्फ बंटी यादव ग्राम चित्तौड़गढ़ थाना कुंडा जिला देवघर को गिरफ्तार