चास: एयरपोर्ट शुरू कराने की मांग को लेकर चास के आईटीआई मोड़ के समीप प्रेस वार्ता हुई
Chas, Bokaro | Nov 29, 2025 शनिवार को निमाई महतो एवं युगदेव माहथा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने बोकारो के समग्र विकास तथा एयरपोर्ट को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि हाल ही में दुनदी बाजार को पुनः स्थापित करने को लेकर विभिन्न दलों के नेता और दुकानदारों की एक बैठक हुई थी।