पकरीबरावां: चोरी की भैंस के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस कर रही पूछताछ, भैंस चोर गिरोह का हो सकता है पर्दाफाश
पकरीबरावां पुलिस ने मेघीपुर से चोरी गए एक भैंस के अलावा चार अन्य भैंस के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है की एक वाहन पर पांच भैंस लदा हुआ था जिसे शाहपुर हाट ले जाया जा रहा था तभी पशु मालिक ने अपने भैंस की पहचान कर ली उक्त मामले में पुलिस देर रात 8 बजे तक पूछ ताछ कर रही है।