रोहट: रोहट के सूकरलाई गांव में कांग्रेस प्रत्याशी पिता पर दलित समाज के व्यक्ति की जमीन हड़पने का आरोप, ज्ञापन सौंपा
Rohat, Pali | Sep 17, 2025 रोहट के सुक्रलाई गांव में कोंग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के पिता लाल सिंह द्वारा वाल्मीकि समाज की रामूडी देवी की जमीन हड़पने पर समाज के लोगों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोप दिलाने की मांग की हे।बताया को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी द्वारा दलित समाज के परिवार को दी गई थी ।लेकिन पति की मौत के बाद लाल सिंह ने जमीन पर कब्जा कर दिया ।