प्रतापगढ़: नागलिया कलां में वन भूमि पर अवैध कब्ज़ा और पेड़ों की कटाई, ग्रामीणों ने कलेक्टर से सुरक्षा और सख़्त कार्रवाई की मांग की
प्रतापगढ़ के धरियावद के ग्राम नागलिया कलां पंचायत गदवास के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्ज़े और वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आस-पास की वन भूमि पर कुछ असामाजिक तत्व और बाहरी लोग लगातार पेड़ों की कटाई कर रहे हैं तथा कब्ज़ा कर जमीन को बेचने का कारोबार चला रहे हैं।