जैसलमेर: सोनार दुर्ग के परकोटे पर मंगलवार की रात को दूसरे दिन भी लगी अचानक आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू
मंगलवार की रात्रि करीब 9:15 पर सोनार दुर्ग के पराकोट पर दूसरे दिन भी आगजनिक की घटना सामने आई । हालांकि आग लगने के कर्म का खुलासा नहीं हो पाया परंतु प्रथम दृष्टि या पटाखे की चिंगारी से आग लगना हो सकता है । स्थानीय निवासियों ने आज को बुझाने की अपने स्तर पर प्रयास किया और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । सोमवार को भी सोनार दूर के परकोतेमें आग लगी