परसिया: अस्पताल में पर्दे बदले, गमले सजे, पर प्रबंधन का रवैया नहीं बदला, बच्चे की जान गई
परासिया और चांदामेटा अस्पताल में कायाकल्प के लिए अवलोकन किया गया। इसके लिए नए परदे लगाए गए, गमले बदले गए, रंगोली सजाई गई। सब कुछ बदला लेकिन अस्पताल के प्रबंधन ने अपना रवैया नहीं बदला। लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई।रोगी कल्याण समिति के सदस्य अंबर चौरसिया ने शनिवार 12 बजे कहा कि जब तक अस्पताल का पूरा स्टाफ नहीं बदलेगा कुछ नहीं हो सकता।