खालवा: स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
शनिवार देर शाम 7 बजे खालवा स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कुंवर विजयशाह ने फीता काटकर किया। औषधि केंद्र खुलने से अब ग्रामीणों को 50 से 90 प्रतिशत कम दामों में 2 हज़ार से ज्यादा गुणवत्तायुक्त दवाइयां मिल सकेगी। वहीं 300 से ज्यादा सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे।केंद्र इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी खंडवा द्वारा संचालित किया जायेगा।