चाईबासा: आदिवासी समाज के लोग मंत्री दीपक बिरूवा को खोजने घाटशिला जाएंगे, सीएम से बर्खास्त करने की मांग करेंगे
झारखंड सरकार के मंत्री सह चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा को खोजने के लिए आदिवासी समाज के हजारों लोग घाटशिला जाएंगें। यह निर्णय आदिवासी हो समाज महासभा भवन चाईबासा में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम जेल से रिहा हुए आंदोलनकारियों को फुलमाला एवं आदिवासी पंरपरा से स्वागत किया गया। साथ ही उनसे जेल में मौजूद आंदोलनकारी साथियों की स्थिती की जानकारी ली गई।