कटकमसांडी: कटकमसाडी और ओ पी पेलावल थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के कटकमसाडी थाना और ओ पी पेलावल थाना में आज शनिवार 4 बजे सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में बैठक शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया । शांति समिति के बैठक में पेलावल अंचल निरीक्षक बिनोद कुमार कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया।