मैहर: हरनामपुर के पास मैहर पुलिस ने 135 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, वाहन ज़ब्त
विगत कई दिनों ने प्रदेश सरकार की रोक के बाद भी मैंहर नगर के विभिन्न वार्डो में अवैध शराब की विक्री जारी है।बाहर से 2 नंबर की शराब लाकर शहर में परोसी जा रही है।उसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर मैंहर पुलिस ने हरनामपुर के नजदीक पकड़ी 135 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब।इस मामले के 2 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही को दिया अंजाम