बुधवार को बाढ़ में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार की सुबह 9 बजे से ही बाढ़ के उमानाथ के प्रसिद्ध घाट पर गंगा नदी ने स्नान करने के लिए उमड़ पड़ी। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य की आराधना के साथ-साथ भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लोगों ने दही-चूड़ा और तिलकुट का आनंद लिया।