मुंगेली: भटके मूकबधिर को मिला नया आश्रय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की संवेदनशील पहल
शनिवार 18 अक्तूबर 2025 शाम 5 बजे मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंगेली ने एक भटके हुए मूकबधिर व्यक्ति को सुरक्षित ठिकाना दिलाया। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुकुसदा (थाना पथरिया) में अज्ञात मूकबधिर व्यक्ति भटकता मिला। सूचना मिलते ही सचिव श्रीमती कंचनलता आचला ने तुरंत पैरालीगल वॉलेंटियर्स को मौके पर भेजा। पहचान न होने पर समाज कल्याण