चलकुशा: चलकुसा पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
चलकुसा, लोहरदगा थाना कांड संख्या 65 /17 एवं जीआर नंबर 237/ 17 के धारा 420, 407 आईपीसी के अभियुक्त चौबे निवासी विशेश्वर नायक उर्फ विश्व पिता रामेश्वर नायक को चलकुसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लोहरदगा न्यायाधीश में भेज दिया गया है