हरलाखी: हिसार व बोरहर में अवैध आरा मिल सील, वन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के हिसार व बोरहर में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को रविवार को वन विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार व श्वेता मिश्रा ने सील कर दिया। इस संबंध में उन्होंने प्रेस को विस्तार से जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि आरा मिल के लकड़ी व उपक्रण भी जब्त कर लिया गया है।