आज शनिवार को दिन के 10 बजे के करीब दुमका सदर सीओ अमर कुमार ने अवैध बालू के परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत CO ने हिजला रोड से अवैध बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा। ट्रैक्टर नगर थाना को सौंप दिया। सीओ की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया। इस बाबत सीओ अमर कुमार ने कहा कि बगैर चालान के बालू का परिवहन किया जा रहा था।