चायल: सराय अकिल में विवाद ने लिया हिंसक रूप, मारपीट का आरोप, तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद में विवाद के चलते मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित फैजान ने आरोप लगाया है कि 17 जनवरी 2026 को उसने फकीराबाद में अपनी फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी की थी। उसी दौरान वहां मौजूद विशाल केसरवानी, वंश केशरवानी और मनु केशरवानी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुकदमा दर्ज!