शिवपुरी नगर: राहत भरी खबर: लालमाटी से लापता छात्र अर्जुन धाकड़ पोहरी में सुरक्षित मिला, परिजनों को सौंपा
शिवपुरी शहर के लालमाटी क्षेत्र से गुरुवार शाम को कोचिंग जाने के लिए निकले 14 वर्षीय छात्र अर्जुन धाकड़ पुत्र रामसेवक धाकड़ को कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है।छात्र की पोहरी से बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, कक्षा 7वीं का छात्र अर्जुन धाकड़ गुरुवार शाम को अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था, जो लापता हो गया था।