सासाराम: अकबरपुर में मूक-बधिर युवक ने डिप्रेशन के चलते लगाई फांसी, हुई मौत
Sasaram, Rohtas | Jul 25, 2024 रोहतास जिले के अकबरपुर में एक मुकबाधिर युवक सोनू खां ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर जान दे दी ।रोहतास थाना के पुलिस ने गुरुवार को सदर अस्पताल सासाराम में शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है ।घटना के बाद कोहराम बचा हुआ है