कोल: जमालपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों पर गिरी टीन, 3 लोग घायल, स्थानीय लोगों और टीम में हुई भिड़ंत और खींचतान
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 जमालपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोहे की टीन भरभरा कर लोगों के ऊपर गिर गई। इस घटना में तीन के नीचे खड़े 3 लोग घायल हो गए। सोमवार दोपहर नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ जमालपुर पहुंची। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया जिसके चलते प्रवर्तन दल टीम और स्थानीय लोगों में नोक झोंक और खींचतान भी हुई।