मधेपुरा: जोरगामा में किराना दुकान से चोरी, फ्रिज सहित ₹2 लाख का सामान गायब
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा चौक के पास मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार यादव ने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और बाहर कुछ सामान बिखरा पड़ा है।