गोपीकांदर प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में ग्राम प्रधान मांझी संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सोरेन की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि ग्राम प्रधान एवं लेखाहोड़ के 60 रिक्त पदों के लिए अभिलेख पिछले माह ही उपायुक्त (दुमका) को भेजे गए थे, लेकिन अब तक अनुमोदन नहीं मिलने पर संगठन ने दुख व्यक्त किया।