अंधराठाढ़ी: अंधराठाढ़ी थाना परिसर में 947.6 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंधराठाढ़ी थाना परिसर में सोमवार को शराब विनष्टीकरण किया गया। कुल 947.6 लीटर देशी एवं नेपाली शराब को जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमींदोज किया गया। यह शराब कांड संख्या 128/25 से 5 लीटर, कांड संख्या 131/25 से 448.8 लीटर और कांड संख्या 133/25 से 493.8 लीटर थी।