कुदरा: बिहार में सबका सुपड़ा साफ होगा, चाहे एनडीए हो या महागठबंधन, इस बार चाबी प्रशांत किशोर जी के हाथ में होगी - गीता पासी
Kudra, Kaimur | Nov 2, 2025 मोहनिया विधानसभा से जन सुराज की प्रत्याशी गीता पासी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला,कुदरा प्रखंड के पुसौली में रविवार की संध्या 4:10PM पर कहा कि बिहार में सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा चाहे एनडीए हो या महागठबंधन यदि सीट निकल जाता है तो चाबी हमारे प्रशांत किशोर जी के हाथ में रहेगी सरकार किसी की नहीं बनने देंगे मैं जाति की राजनीति नहीं करती।