कटनी नगर: NKJ क्षेत्र में चोरों की दहशत, पुलिस गश्ती पर सवाल, रहवासी कर रहे रात भर चौकीदारी
कटनी के एनकेजे क्षेत्र में चोरो की दहशत में वहाँ के रहवाशी पूरी रात चौकीदारी कर रहे है।जिससे पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे है?रोशन नगर में चोरी के डर से पूरी रात लोगो ने जाग कर चौकीदारी कर रहे है। जिम वाली गली से लेकर ब्रह्म कुमारी आश्रम तक स्थानीय रहवासियों ने रात्रि जागरण कर हाथो में लाठी डंडे लेकर गशती कर रहे।एडवोकेट मनोज गुप्ता ने रविवार सुबह 11 बजे बताया।