नीमच नगर: जमुनिया कलां और दलावदा के बीच भैंस से टकराई बाइक, 3 युवक घायल, 2 गंभीर, अस्पताल में भर्ती
नीमच में रविवार शाम को एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। हादसा दलवादा और जमुनियाकला के बीच धर्म रन पार्श्वनाथ मंदिर के पास हुआ। पुरानी नगर पालिका के 6 युवक दो बाइक पर हर्कियाखाल घूमने गए थे। वापसी में हर्कियाखाल से कोटडी इस्तमुरार और दलावदा होते हुए नीमच आ रहे थे इसी दौरान बस सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हुए हैं।