पाली: बांगड़ स्कूल में सिविल सेवा अंतरजिला बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Pali, Pali | Sep 14, 2025 वॉलीबॉल सिविल क्वाटर फाइनल प्रतियोगिता में डीडवाना कुचामन वर्सेज सचिवालय के बीच मैच खेला गया जिसमें डीडवाना कुचामन टीम विजेता रही। बास्केटबाल में क्वाटर फाईनल मैच में पाली ने जैसलमेर को हराया।समापन समारोह 15 सितमबर को बांगड स्टेडियम में 12 बजे आयोजित होगा जिसमें अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भाग लेंगे। आज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।