कुशेश्वर स्थान पूर्बी: सुघराईन पंचायत में सड़क नहीं तो वोट नहीं, मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन
रोड नहीं तो वोट नहीं के एक सूत्री मांग के समर्थन में पूर्वी प्रखंड के सुघराईन पंचायत में सोमवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। मानव श्रृंखला पंचायत के सुघराईन,बाघमारा,जुरौना,लक्षमीनिया तथा भरैन मुशहरी सहित अन्य गांवों में बनाया गया। रोड नहीं तो वोट नहीं आंदोलन का अगुआई कर रहे अधिवक्ता राहुल कुमार ने