लाडपुरा: हरिओम नगर में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने युवक को अपनी कसम देकर गुटखा छुड़वाया, कहा- मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे
Ladpura, Kota | Oct 21, 2025 प्रदेश के शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कोटा शहर के कई इलाको में लोगों के बीच पहुंचकर दीवाली की रामा श्यामी की। इस दौरान कमंगलवार सुबह 11 बजे युवक गुटखा खाते नजर आए। इस पर मंत्री ने उन्हें अपनी कसम देते हुए दोबारा गुटखा नहीं खाने के लिए कहा। मंत्री दिलावर हरिओम नगर में लोगों से दिवाली की राम-राम करने पहुंचे। वे मंगलवार सुबह अपने कार्यकर्त