हौज खास: क्राइम ब्रांच ISC टीम ने मंडोली और नंद नगरी से प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले बाप-बेटे समेत तीन को पकड़ा
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि गिरफ्तार बाप बेटे की पहचान भगवती प्रसाद और तरुण सिंघल के तौर पर हुई है जबकि तीसरे की पहचान राजीव गोयल के तौर पर हुई है तीनों के पास करीब 914 बॉक्स पटाखे बरामद हुए हैं