सोमवार शाम 5:30 लालगंज नगर पंचायत मैं एक चोरी की घटना सामने आई है। फॉर्चून की दुकान में पहले अंदर दाखिल होता है युवक। जिसके बाद काउंटर में रखें पैसे निकलता है जिसका वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद गया। हुई चोरी की दुस्साहस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर शाम 6 बजे वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद व्यवसाईयों में भय व्याप्त है ।