डलमऊ: दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड का मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि शुक्रवार को समय लगभग 1 बजे पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। डलमऊ, ऊंचाहार और एसओजी की संयुक्त टीम ने गंगा कटरी इलाके में कार्रवाई की, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी। घायल आरोपी को सीएचसी डलमऊ में भर्ती कराया गया है।