गोंडा: खाद्य सुरक्षा विभाग ने 776000 रुपये की लागत की 60 कुंतल नकली छेना मिठाई को किया नष्ट, दुकानदारों में मचा हड़कंप
Gonda, Gonda | Oct 15, 2025 खाद्य सुरक्षा विभाग ने 776000 की लागत की लगभग 60 कुंतल नकली छेना को नष्ट करवाया है जिससे मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया है, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बुधवार सुबह 9बजे बताया कि बगैर फूडका लाइसेंस प्राप्त किए छेना और पनीर का कारोबार किया जा रहा था,टीम द्वारा दूध पनीर और मिठाई के पांच नमूने जांच के लिए लाइव भेजा है और बड़ी कार्रवाई की गई है।