लूनकरनसर: गोपल्यान स्थित खेत में करंट से किसान की मौत, लाइनमैन, एईएन और जेईएन पर दर्ज हुआ मामला
गोपल्यान गांव की रोहित स्थित खेत में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। मामले को लेकर किसान के भाई ने कालू थाने में लाइनमैन, एईएन, जेईएन पर मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में बताया की उसके खेत में 11 केवी की लाइन के तार ढीले थे। जिसकी शिकायत की गई थी। मौके पर लाइनमैन आया तब विद्युत पोल गिर गया था। जिस कारण करंट की चपेट में आने से हादसा हो गया।