पिपरा: पिपरा रेलवे स्टेशन के पास अमहा में जमा पानी निकालने के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की गई
Pipra, Supaul | Oct 11, 2025 पिपरा रेलवे स्टेशन के पास अमहा वार्ड एक में प्रशासन ने शनिवार को जमा पानी निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था शनिवार की शाम 4 बजे कराया। इससे ग्रामीणों को राहत मिली है. मालूम हो कि अमहा वार्ड एक में जमा पानी से लोग परेशान थे. शनिवार को सीओ उमा कुमारी, नगर पंचायत के ईओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने पहलकर रेलवे संवेदक द