सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा गुरूवार को सरदारपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 मे भ्रमण कर रहवासियो से जनसंवाद किया। वार्ड 2 के रहवासियो द्वारा विधायक ग्रेवाल को पशुओ की मृत्यु पर खुले गढढे् मे फैकने की समस्या बताई जिस पर विधायक ग्रेवाल द्वारा पशु पालको से आव्हान किया कि पशुओ की मृत्यु पर नगर परिषद् को जानकारी देवे।