दंतेवाड़ा: किरंदुल व्यापारी कल्याण संघ के ऐतिहासिक चुनाव में ओम सोनी पैनल ने शानदार जीत हासिल की
किरंदुल व्यापारी कल्याण संघ के ऐतिहासिक चुनाकिरंदुल में पहली बार व्यापारी कल्याण संघ का चुनाव ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।इस चुनाव में दो पैनल,जेडी पैनल और ओम सोनी पैनल आमने-सामने थे।बता दें सोमवार दोपहर 03 बजे तक व्यापारियों ने मतदान किया।जिसके बाद शाम 04 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई तथा रात 10 बजे परिणाम सामने आएं।जिसमें ओम सोनी पैनल को व्यापारियों का जबरदस्त