जमशेदपुर स्थित समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने मंगलवार को 4:00 बजे विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जमीन अधिग्रहण में लंबित मुआवजा, पेंशन, मइंया सम्मान योजना, पारिवारिक एवं पति द्वारा प्रताड़ना सहित कई जनहित से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए।