हमीरपुर: बडू से मोही संपर्क मार्ग एक बार फिर यातायात के लिए हुआ बंद, मार्ग बंद होने से लोगों को हो रही भारी परेशानी
बडू के वासी पैलेस के समीप डंगे के निर्माण कार्य शुरू होने के चलते बड़ों से मोही संपर्क मार्ग एक बार फिर से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एसडीओ संजय कटोच ने बताया कि आगामी 14 से 15 दिनों के लिए ड्डगे का काम पूर्ण कर लिया जाएगा और इसके चलते यह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया यातायात के लिए अनु से होकर वाहन चालक हमीरपुर शहर पहुंच।