भारतीय सेना की वर्दी पहनकर देश सेवा करने का जज्बा बस्तर के युवाओं में कूट-कूट कर भरा है। इसी कड़ी में बस्तर जिले के 70 होनहार युवाओं ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा (सीईई) उत्तीर्ण कर ली है और अब वे शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए तैयार हैं। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक धमतरी में आयोजित भर्ती में शामिल होंगे।