तरारी: शराब तस्करी में सबसे सुरक्षित हथियार बनी बाइक, तरारी समेत जिले से 9 साल में 514 मोटरसाइकिल जब्त, पुलिस की उड़ी होश
बिहार में 2016 में लागू हुई शराबबंदी कानून के बाद से मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग लगातार तस्करी की गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने अब तक 787 वाहनों को शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जाने के आरोप में जब्त किया है। विभागीय प्रक्रिया के अनुसार जब्त किए गए सभी वाहनों को डीएम न्यायिक आदेश के बाद नीलामी की प्रक्रिया में शामिल किया गया।