राजधानी में विस्फोट के बाद सतना व मैहर में पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग
देश की राजधानी दिल्ली में कार ब्लास्ट के उपरांत सतना पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश में हुई हाई अलर्ट। धार्मिक नगरी चित्रकूट में पुलिस महकमे के द्वारा रामघाट,जानकी कुंड व उत्तर प्रदेश बार्डर में वहानो की हुई चेकिंग। साथ ही सतना रेल्वे स्टेशन व मैंहर रेल्वे स्टेशन में हुई विशेष चेकिंग।