पुन्हाना: हाथनगांव के पास चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, दूध की सप्लाई करता था
Punahana, Nuh | Dec 16, 2024 पुलिस ने आरोपी जाहिद से बाइक के कागजात मांगे,लेकिन वह बाइक के कागजात नहीं दिखा पाया। बाइक के चेचिस व इंजन नंबरों की साइबर सेल की मदद से जांच की तो पता चला कि आरोपी ने बाइक को मयूर विहार दिल्ली से चोरी किया है। जहां बाइक चोरी का मामला भी दर्ज है। आरोपी बाइक से दूध की सप्लाई करता था।