कुकड़ू प्रखंड कार्यालय में रविवार की सुबह करीब 11 बजे से विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मेगा लीगल इम्पवरमेंट कैंप में लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस अवसर पर सिविल कोर्ट सरायकेला के एलएडीसी विजय कुमार महतो, अंबिका चरण पानी, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला,विकास चंद्र महतो,फागुराम महतो आदि मौजूद थे.