साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बशारत निवासी फुलदेव यादव 38 वर्षीय की मौत ओमान में सड़क हादसे में होगा ।2024 में ओमान गए थे वह वहां पर बिल्डिंग का काम करते थे वही पत्नी सुमन यादव ने बताया कि पति शहर में किसी काम से गए हुए थे इसी दौरान सड़क पार करते वक्त कुचलना से उनकी मौत हो गई।।