भिंड नगर: भिंड: बीएसपी नेता ने भीम आर्मी नेता दामोदर यादव पर कहा- वे प्रचार के लिए देते हैं आपत्तिजनक बयान
भिंड बीएसपी के वरिष्ठ नेता रक्षपाल सिंह राजावत ने कार्यालय से आज मंगलवार के रोज शाम 4बजे स्योढ़ा के रहने वाले भीम आर्मी नेता दामोदर यादव को लेकर कहा कि अपने आप को संविधान पर चलने की बात कहने एवं दलितों का नेता बताने वाले को यह अधिकार किसने दे दिया की भागवताचार्य और भगवान पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी करें यह केवल पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं जो की निंदनीयन है